कोरोना संकट से निपटने के लिए बिहार सरकार ने जारी किए इतने रुपए
पटना : अभी पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है।विश्व में अब तक 472,882 मामले सामने आ चुके हैं।वहीं बात करे अब तक हुए मौत कि तो 21,315 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 114,775 लोगों में सुधार हो चुकी है।भारत में अब तक 600 से ज्यादा लोग शिकार हो चुके हैं। भारत में कोरोना वाइरस से मौत की संख्या 13 हो चुकी है।
मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए का अनुदान
वहीं बिहार सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए जारी कर दिया हैl इस राशि का इस्तमाल यहां की जो संसाधन है उसे और व्यवस्थित करने में किया जाएगा।इसके आलवा जो बिहारी मजदूर बाहर फंसे हुए हैं उनके मदद के लिए यह राशि खर्च किया जाएगा।
भाजपा के नेताओं ने जमा किया राहत कोष में पैसा
इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ऐलान किया था कि भाजपा विधायक और विधान परिषद एक- एक महीने और मंत्री एक – एक लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।साथ ही साथ सभी विधायकों को ये निर्देश दिया गया था कि वह सुनिश्चित करें की उनके इलाके में सब्जी, दूध, फल समेत जरूरत की किसी भी सामान का कोई कमी ना हो। सुशील मोदी ने कहा कि विधायक हर रोज 100 लोगों से बात करे और उनका फीडबैक ले।
तेज प्रताप शर्मा