Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

कोरोना के मद्देनजर बिहार में esma लगाने की तैयारी

पटना : कोरोना महामारी के चलते मची अफरा—तफरी के माहौल में बिहार सरकार एस्मा लगाने की सोच रही है। इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार के पास आया भी है जिसपर गंभीरता से विचार हो रहा है। सरकार ने यह पहल राज्य में आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिहाज से की है। राज्य में अभी शिक्षक हड़ताल में हैं। साथ ही जमाखोरी का भी डर बना हुआ है। ऐसे में एस्मा लग जाने के बाद सरकारी व्यवस्था चरमराने से महफूज हो जाएगी।

ऐस्मा कानून के लागू होने के बाद सरकार को हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए कई प्रकार के अधिकार प्राप्त हो जाते हैं। सरकार को डर है कि कहीं स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए तो कोरोना के दहशत वाले माहौल में और अफरा—तफरी मच जाएगी।

सूत्रों के अनुसार गृह विभाग द्वारा एस्मा लागू करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है कि आज शुक्रवार की शाम तक सरकार इस पर फैसला लेगी।