कोरोना के चपेट में बिहार के सभी जिले, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 130 मरीज मिलने के बाद 879 हुई संख्या
पटना: पूरे देश में कोरोना का कहर विकराल होते जा रहा है। देर रात 49 नए मामले सामने आने के बाद बीते कल बिहार में रिकॉर्ड 130 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 879 हो गई है।
जमुई भी आ गया कोरोना के चपेट में
देर रात स्वास्थ्य विभाग के पांचवें अपडेट में कोरोना के संक्रमण से बचा बिहार का एकमात्र जिला जमुई भी शामिल हो गया। अब कोरोना का विकराल रूप से बिहार का कोई भी जिला अछूता नहीं है। जमुई जिले के खैरा में एक 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है।
49 नए मामले बिहार के कई जिलों में पाए गए हैं। इनमें से पटना में 11, जहानाबाद में 16, नालंदा में 12, नवादा में 2, समस्तीपुर में 2, शेखपुरा में 2, लखीसराय, सारण, मुंगेर तथा जमुई में 1-1 मामले सामने आये हैं।
879 कोरोना संक्रमितों में से इलाज के बाद 386 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 6 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में से 83. 8 फीसदी पुरुष तो 16. 2 फीसदी महिलाएं हैं।