Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री चिदंबरम गिरफ्तार, हाईवोल्टेज ड्रामा 

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को आज बुधवार की देर शाम सीबीआई ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। चिदंबरम की गिरफ्तारी से पूर्व लगभग दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। पहले कांग्रेस दफ्तर पर फिर उसके बाद चिदंबरम के घर पर। गिरफ्तारी से पूर्व मीडिया और जांच एजेंसियों के रडार से गायब चिदंबरम आज शाम में अचानक कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रकट हुए। इसके बाद सीबीआई और ईडी की टीम वहां पहुंची लेकिन वे किसी तरह वहां से निकलकर अपने घर पहुंच गए। फिर सीबीआई की टीम भी चिदंबरम के घर पहुंच गई। लेकिन उनके घर का दरवाजा बंद होने के कारण टीम के अफसरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया।
चिदंबरम को दिल्ली के जोरबाग इलाके में स्थित उनके घर से दबोचने के बाद सीबीआई उन्हें अपने दफ्तर ले गई है। उधर इस सारे घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर जमा हो गए थे। इसीबीच वहां कुछ बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंचे जिन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीट कर भगा दिया। इसके बाद कांग्रेसियों ने चिदंबरम के घर के बाहर नारेबाजी और धरना शुरू कर दिया। सीबीआई की टीम के साथ ईडी के भी अफसर थे।
इससे पहले चिदंबरम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे कानून से नहीं भाग रहे। उन्होंने कहा—मैं न्याय के लिए लड़ रहा था। आईएनएक्स मामले में मेरे खिलाफ आरोप नहीं हैं। मुझे भाजपा सरकार के इशारे पर फंसाया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ सलमान खुर्शीद, कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद थे।