Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

कांग्रेस घोषणापत्र में गरीबी पर वार, मिलेंगे 72 हजार

नयी दिल्ली/पटना : कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वादों से भरा चुनावी घोषणापत्र जारी किया। नयी दिल्ली में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इसमें लोगों से पांच बड़े वायदे किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि इसमें कोई वादा झूठ पर आधारित नहीं है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो ग़रीबों के खाते में हर साल 72,000 रुपए तथा पांच साल में कुल 3,60,000 रुपये डाले जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने नया नारा भी दिया-‘ग़रीबी पर वार 72 हज़ार’। कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में 2020 तक सभी खाली सरकारी पदों को भरने का भी वादा किया गया है। राहुल ने कहा कि देश में 22 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, और सत्ता में आने पर कांग्रेस उन्हें जल्द से जल्द भरने की कोशिश करेगी।

पंचायतों में 10 युवाओं को रोज़गार, किसान बजट

कांग्रेस के घोषणापत्र में तीसरा वादा ग्रामीण युवाओं को रोज़गार देने का किया गया है जिसके बारे में राहुल ने कहा कि उनकी सरकार 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में रोज़गार देगी। साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो तीन साल के लिए युवाओं को बिज़नेस खोलने हेतु कोई मंज़ूरी लेने की ज़रूरत नहीं होगी और बैंक के दरवाज़े उनके लिए खोल दिए जाएंगे। उन्होंने रेलवे की तरह किसानों के लिए भी अलग बजट पेश करने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज़ नहीं चुका सकने वाले किसानों पर आपराधिक मामले दायर नहीं किए जाएं, ऐसी व्यवस्था आगामी कांग्रेस की सरकार करेगी, बल्कि उसे सिविल मामला मानेगी। राहुल ने यह भी बताया कि कांग्रेस की सरकार जीडीपी का 6 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा बजट के लिए आवंटित करेगी। कांग्रेस ने वर्तमान सरकार की आयुष्मान योजना की काट करते हुए कहा कि हम प्राइवेट इंश्योरेंस आधारित स्वास्थ्य स्कीमों पर भरोसा नहीं करते। इसलिए कांग्रेस सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने का काम करेगी।