सारण : कोरोना वायरस ने एक वैश्विक महामारी का रूप ले लिए है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगा दिया है। आज रविवार को लॉक डाउन के दौरान लोगों ने एक इटली निवासी युवक को साइकल से शहर में घूमते हुए देखा। लोगों ने कोरोना वायरस की संक्रमण की शंका जताते हुए जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना के अलोक में जिला प्रशासन ने युवक को डिटेन करते हुए जाँच के लिए सदर अस्पताल ले गए।
कोरोना संक्रमण की जाँच में युवक स्वास्थ्य पाया गया पर एहतियातन जिला प्रशासन ने युवक को 14 दिनों के लिए जिले में बने आइसोलेशन वार्ड में रख दिया है। युवक से पूछे जाने पर उसने बताया कि वह इटली का रहनेवाला है और वह साइकल से इंडिया टूर पर निकला हुआ है।
मालूम हो कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में अपना पैर पसार चुका है। पूरे विश्व में अभी तक 6.80 लाख लोग इसके संक्रमण में आ गए है और अभी तक 31,907 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरीका के बाद इटली इस वायरस के कारण दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 10, 023 लोगों की मौत हो चुकि है और 92, 472 लोगों इसके संक्रमण से जूझ रहे है।