चपरासी से कैसे लालू फैमिली ने गिफ्ट में लिया करोड़ों का प्लॉट? जब्ती का आदेश
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। आयकर विभाग ने आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव की पटना में तीन संपत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी किया। इनमें फुलवारीशरीफ के सगुना इलाके में ढाई डिसमिल का एक प्लॉट और फुलवारीशरीफ के ही धनौत में पौने आठ डिसमिल के दो प्लॉट शामिल हैं। इन संपत्तियों को आयकर विभाग द्वारा कब्जे में लेने की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार जब्त किये गये तीनों प्लॉट राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट किये गये थे। ये तीनों प्लॉट दूसरों के नाम से थे। ललन चौधरी धनौत की जमीन के मालिक थे, जबकि सगुना की जमीन के मालिक हृदयानन्द चौधरी थे। गोपालगंज जिले के रहने वाले दोनों लोग पहले लालू प्रसाद की गोशाला में काम करते थे। इस वक्त हृदयानन्द चौधरी रेलवे में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अपनी सेवा दे रहे हैं। जबकि ललन चौधरी विधानसभा में नौकरी कर रहे हैं। मजे की बात है कि राबड़ी देवी और हेमा यादव को पटना की जमीन गिफ्ट में देने वाले दोनों लोग किराये के मकान में रह रहे हैं। इन प्लॉटों के बारे में आयकर विभाग ने राबड़ी देवी और हेमा यादव से भी पूछताछ की थी, लेकिन उन्होंने कोई संतोषनजक उत्तर नहीं दिया था। 2014 में इन दोनों ने यह संपत्ति राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट में दे दी थी।