Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गोपालगंज देश-विदेश बिहार अपडेट सारण सिवान

छपरा में ताबड़तोड़ लूट—हत्या में दो कुख्यात गिरफ्तार

छपरा : सारण पुलिस ने इस माह की 5 तारीख को हुई छपरा के डालडा व्यवसायी के चालक की हत्या कर 12 लाख रुपये लूट के मामले का खुलास कर देने का दावा किया है। इस सिलसिले में दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। सारण के पुलिस कप्तान हरि किशोर राय ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पूछताछ के दौरान कई अन्य मामलों में भी संलिप्तता उजागर हुई है।

30 मामलों का हुआ खुलासा, कई राज्यों को थी तलाश

एसपी ने बताया कि ये दोनों बदमाश जेल में बंद कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र राय गिरोह के सदस्य हैं। दोनों सारण जिले के गरखा तथा परिषद थाना क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों के खिलाफ विभिन्न घटनाओं में लगभग 30 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट इत्यादि के आरोप इनपर लगे हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले 5 अगस्त को सारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा से अपराधियों ने डालडा व्यवसायी के ड्राइवर से 12 लाख रूपये लूट लिये व बाद में ड्राइवर की हत्या कर दी। इससे पूर्व इन अपराधियों ने 23 जुलाई को दरियापुर में पौने तीन लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। यही नहीं, गरखा गैस एजेंसी से 2 लाख 89 हजार रुपए की लूट में भी ये शामिल थे। मढ़ौरा में एलआईसी की कैश वैन से 11 लाख की लूट को भी इन्होंने ही अंजाम दिया। कुल मिलाकर लगभग 30 से अधिक घटनाओं को इन्होंने अंजाम दिया। दोनों अपराधियों को छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल ,झारखंड, उत्तराखंड , हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी। दोनों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त 4 मोबाइल व दो पिस्टल के साथ चार जिंदा कारतूस, हवाई जहाज का टिकट, एटीएम कार्ड आदि बरामद किया है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा तथा पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।