छपरा में पोस्ट पेमेंट बैंकिंग सेवा शुरू

0

छपरा : शनिवार को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, छपरा शाखा का स्थानीय एकता भवन में शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी, विशिष्ट अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अलावा प्रदेश महामंत्री चंद्रवंशी जी, अवर डाक अधीक्षक ललित कुमार सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश जी, छपरा डाक प्रबंधक राज कुमार जी ने सामूहिक रुप से दीप जलाकर इस नयी बैंकिंग प्रणाली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि भारत सरकार आज 45 योजनाएं चला रही है जिसमें उज्ज्वला योजना, जन—धन योजना और अब यह नयी डाक सेवा पैस्ट पेमेन्ट बैक योजना शामिल है। पोस्ट पेमेंट भारत सरकार की दूसरी सबसे बड़ी योजना है। आज डाक विभाग में लगभग 4 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिनकी आज हम सेवा लेने जा रहे हैं। भारत सरकार ने यह निर्णय लिया कि अब हमें डाक के माध्यम से जिस तरह मनीऑर्डर सेवा दी जाती थी, उसी तरह बैंकों की सेवा अब घर-घर तक पहुंचाई जाएगी। कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 10 साल से अधिक है वह बिना पैसे का खाता खुलवा सकता है। मात्र आधार नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से इस सेवा का लाभ लेने के लिए आप मिस कॉल करें या मैसेज करें। ऐसा करने के 15 मिनट के अंदर ही आपके घर तक सेवा पहुंच जाएगी। इसमें आप 5000 तक अधिकतम राशि का लेन—देन कर सकते हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आज हमारे डाकघरों की जो दैयनीय स्थिति बनी हुई है, इसके लिए मैंने भारत सरकार के डाक विभाग के मंत्री मनोज सिन्हा से आग्रह किया है कि हमारे डाकघरों में वैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाए जो अन्य बैंकों में दी जाती है। शाखा प्रबंधक राजकुमार जी ने डाक विभाग से संबंधित अपनी बुनियादी मांगों को रखा। जबकि इस अवसर पर छपरा विधायक डॉक्टर सीएल गुप्ता, पूर्व विधायक अमनौर मंटू सिंह, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश जी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, शांतनु जी जट्टी, विश्वनाथ मिश्र, धर्मेंद्र सिंह शहीद व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here