छपरा में निर्वाचन सूची का विशेष पुनरीक्षण 1 सितंबर से
छपरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण ने निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्देश के आलोक में 01.01.2019 की अहर्ता तिथि के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 1 सितंबर से आरंभ करने की बात कही। इसमे आपत्ति दाखिल करने की तिथि एक सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक होगा। निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन चार जनवरी 2019 को होगा। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा निर्वाचकों का पंजीकरण सुनिश्चित करना है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण, प्रवासी भारतीय का निबंधन, मृत मतदाताओं का सूची से नाम हटाना आदि भी इस दौरान संभव किया जाएगा। जिलाधिकारी ने एक हेल्पलाइन की व्यवस्था की है 06152- 231022 जहां से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसको लेकर पिछले महीने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव के साथ बैठक कर इसकी जानकारी दी गई है और उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई है।