छपरा में चिकित्सक की गला रेतकर हत्या

0

छपरा : बिहार में अपरध थमने का नाम नहीं ले रहा। किसी की हत्या करना तो चने फोड़ने जैसा आसान काम हो गया है। ताजा घटना सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने शुक्रवार को एक चिकित्सक की गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मूल रूप से जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरिनारायण गांव निवासी और चिकित्सक तथा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रसाद (45) साढ़ा बस स्टैंड के पास एक मकान में किराये पर रहते थे। अपराधियों ने आज चिकित्सक की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल डॉग स्क्वायड को मौका ए वारदात पर बुलाया गया है।

डाक्टर के परिजनों ने अमनौर के शराब माफियाओं पर इस वारदात में शामिल होने की आशंका जताई है। अनिल कुमार सिंह अमनौर में चल रहे अवैध शराब के धंधे को सामाजिक मुद्दा बनाकर आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने पुलिस से भी इसकी शिकायत की थी जिसके कारण कई माफियाओं को जेल हो गई। अनिल कुमार सिंह विधान परिषद का चुनाव भी लड़ा था। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ आंदोलन के दौरान उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी थीं जिसकी शिकायत करते हुए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here