छपरा : इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की छपरा शाखा का शुभारंभ 1 सितम्बर 2018 से होगा। इसकी जानकारी स्थानीय शाखा प्रबंधक राजकुमार ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि कल स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा प्रमोद कुमार चंद्रवंशी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ कल दीप जलाकर किया जाएगा। शाखा प्रबंधक ने बैंक की खासियत बताते हुए कहा कि जिले में कहीं भी 15 मिनट के अंदर में पेमेंट की व्यवस्था की जाएगी। इसका अधिकतम मानक 5000 रुपया है जिसके लिए खाताधारक को एसएमएस करना होगा या लोग फोन कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। हमारा बैंक एक कार्ड भी उपलब्ध करा रहा है जिससे कार्डधारक अपना बिजली बिल जमा करने के अलावा मोबाइल रिचार्ज व टिकट बुकिंग तथा शॉपिंग भी कर सकते हैं। देश में 50 वर्षों से नेशनल बैंक काम कर रहे हैं, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिग का लाभ नहीं मिल पाता। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की और यह योजना भारतीय डाक विभाग को सौंपी गई। कल यानी 1 सितंबर को प्रधानमंत्री तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली से इसका शुभारंभ करेंगे जो दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बैंक होगा। यहां खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता है।