छपरा : सारण जिले में एटीएम से हेराफेरी कर 98000 रुपए उड़ाने का एक मामला सामने आया है। इस सिलसिले में अलीपुर निवासी अरविंद साहनी की पत्नी सुकांति देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि स्टेट बैंक ताजपुर शाखा में मेरा खाता है। गत दिनों शकुंतला नामक परिचित को एटीएम कार्ड देकर पैसा निकालने के लिए भेजी थी। अशोक चौक के एटीएम से 10000 निकालकर एटीएम कार्ड तथा रुपए उसने मुझे दिया। जब मैं पैसा निकालने के लिए पासबुक अपडेट कराने गई तो खाते से 98000 रुपए गायब मिले। काफी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि 78000 रुपए बृजेश सिंह के खाते में ट्रांसफर किये गये हैं। 20000 रुपए की निकासी हाजीपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एटीएम से निकाली गई है। वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा एटीएम कार्ड को जप्त करते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity