Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बुद्ध पूर्णिमा : PM-CM ने दी बधाई, कहा : मुश्किल वक्त में बुद्ध के आदर्शों पर चलना जरूरी

पटना : सनातन धर्म के वैशाख पूर्णिमा पर्व का विशेष महत्व होता है। इस दिन को सिद्धिविनायक पूर्णिमा, सत्य विनायक पूर्णिमा एवं बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस दिन गंगा नदी में स्नान-दान का विशेष महत्व है। वहीं बुद्ध पूर्णिमा के मौके देश के प्रधानमंत्री समेत बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्य वासियों और देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी।

पीएम नरेंद्र मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वेसाक वैश्विक समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से पूरी दुनिया संकट में है। भारत समेत दुनिया के कई देशों ने कोरोना की दूसरी लहर का सामना किया है। कोरोना संकट काल में मेडिकल स्टाफ ने जान दांव पर लगाकर सेवा दी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस मुश्किल वक्त में बुद्ध के आदर्शों पर चलना जरूरी है। कोरोना के खिलाफ जंग में हमें बौद्ध संस्थाओं से सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टरों, नर्सों को एक बार फिर सलाम करता हूं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं और जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं।

वहीं बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि बैशाखी पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म एवं उन्हें ज्ञान और महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी और इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है।

भगवान बुद्ध का जीवन प्रेम,सद्भाव,त्याग एवं अहिंसा का पाठ

इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। भगवान बुद्ध का जीवन हमें प्रेम,सद्भाव,त्याग एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाता है। सभी लोग घर में ही पूजा अर्चना करें। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करें”।

 

इसके अलावा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने बिहारवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा, करूणा, दया, प्रेम और शांति का पथ प्रदर्शित करने वाले बिहार के बोधगया मे बोधीबृ़क्ष के छावं मे बैठकर ज्ञान प्राप्त करने वाले भगवान बुद्ध का ज्ञान और संदेश मानव जाति के लिए वरदान और चिर अनुकरणीय है, आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।