बाइकर्स गैंग का आतंक, गोलीबारी में तीन जख्मी

0

पटना : अभी—अभी बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। बेली रोड और जेपी सेतु के बीच के इलाके में आने वाले दीघा थाना क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर बाइकर्स गिरोहों के बीच जमकर गोलियां चलीं हैं। शाम साढ़े चार बजे के आसपास सरेआम बीच सड़क दनादन गोलियां चलने से अचानक दहशत फैल गया। देखते ही देखते तीन युवक गोलीबारी का शिकार होकर गिर पड़े। सड़क पर आते—जाते वाहन जहां के तहां रुक गए। लोग—बाग इधर—उधर भागने लगे। तीनों घायलों को तत्काल रुबन अस्पताल में ले जाया गया। फायरिंग में गोली लगे लड़कों के नाम सुभांकर, पीयूष और अभिषेक हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा मामले की जांच में जुट गई है।

(अभिषेक)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here