बिहार के कई जिलों में 4.9 तीव्रता का भूकंप, नेपाल के सुंदरवटी में केंद्र
पटना : कोरोना की दहशत के बीच आज तड़के विहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल के सुंदरवटी में बताया जाता है। नेपाल या बिहार के सुदूर इलाकों से भूकंप के प्रभाव के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कई जिलों में बीती देर रात 12 से 2 के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गए। मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी और समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में लोगों ने धरती में कंपन महसूस की। विभिन्न जगहों पर लोग घरों से बाहर भी निकल आये।
सूचना के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के सुंदरवटी से 2 किमी दूर भूतल से दस किलोमीटर नीचे था। भारत व नेपाल के साथ ही चीन में भी भूकंप आने की बात कही जा रही है। विदित हो कि हिमालय और उससे सटे इलाके भूकंप जोन में आते हैं जिनमें बिहार भी शामिल है। नेपाल सहित इस इलाके में अक्सर भूकंप का खतरा बना रहता है।