पटना : बिहार दारोगा भर्ती के लिए ली गई पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग (BPSSC) ने पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए कुल 50 हजार अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य बताया। अभ्यर्थी अपना पीटी रिजल्ट bpssc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।
यह परीक्षा पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सर्जेंट, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल आदि पदों के लिये पिछले वर्ष दिसंबर माह में आयोजित की गई थी। जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा अप्रैल या मई माह में आयोजित की जाएगी। पीटी में रिक्त पदों के 20 गुना अधिक प्रतियोगियों को चयनित किया गया है। इस भर्ती में 2446 सब-इंस्पेक्टर, सर्जेंट, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल के लिए प्रतियोगियों की नियुक्ति होगी।