पटना/नयी दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता जुटे। विपक्ष का बड़ा कार्यक्रम। लेकिन यहां भी, एक बार फिर बाजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही मार ले गए। कैसे, आइए जानते हैं।
विपक्ष के इस मंच पर यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, एनसीपी के अध्यक्ष शरद यादव, शरद पवार, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और आरजेडी के मनोज झा सहित 20 पार्टियों के नेता मौजूद थे। लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर रामलीला मैदान में चर्चा का विषय बन गई।
दरअसल मंच के किनारे पर एक बड़ी तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी की लगी हुई थी, जिसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पीएम मोदी विपक्ष के इन नेताओं को देख रहे हैं, उनपर नजर रख रहे हैं। मीडिया की नजर से भी यह तस्वीर बच नहीं पाई और हर एंगल से इस तस्वीर को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर भेजा जाने लगा। यह तस्वीर हर देश के लगभग हर पेट्रोल-पंप पर लगी है, जिसमें केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के बारे में बताया गया है। मालूम हो कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ आज हो रहे विरोध प्रदर्शन में करीब 20 विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं। हालांकि बसपा और सपा ने विपक्ष के इस बंद से अपने को अलग कर रखा है।