भाजपा सांसदों की मांगों को अनदेखा कर रही हेमंत सरकार

0

हजारीबाग : झारखंड हजारीबाग के बीजेपी के सांसद जयंत सिन्हा द्वारा लगातार राज्य के मुख्यमंत्री से दूसरे राज्यों में फंसे हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों और अन्य नागरिकों को मदद पहुंचाने की मांग की जा रही है। परंतु सरकार द्वारा अभी तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री और हजरीबाग से बीजेपी के सांसद जयंत सिन्हा ने एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा है कि दूसरे राज्यों में फंसे हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों और अन्य नागरिकों पर राज्य सरकार रहम करे।

आग्रह का आज तीसरा दिन

साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है आज उनका इस प्रकार के आग्रह का तीसरा दिन है।उनके द्वारा इससे पहले 47 हजार, 648 लोगों की जो सूची भेजी थी।उस पर भी अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।इसके बाद दोबारा से 7053 लोगों की सूची भेजी गई है। देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस बार भी कुछ पहल करती है या नहीं। क्योंकि अभी तक पहली सूची पर भी सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

swatva

ट्वीट का भी नहीं मिला जबाव

जयंत सिन्हा ने कहा कि इससे पहले भी ट्वीट करके मुख्यमंत्री से बात करने की कोशिशें की गई।परन्तु उसका जवाब नहीं दिया गया ।जिसके बाद उनके द्वारा मुख्यमंत्री के निजी सहायक फोन भी किया गया परन्तु उनके द्वारा भी फोन की कॉल को काट दिया गया।इसके साथ ही सीएमओ में कोई ऑपरेटर मुख्यमंत्री तक सूचना नहीं पहुंचा पाता।

उनका कहना है कि कहीं राज्य सरकार विपक्षी पार्टी से आपसी दुश्मनी निकालने की कोशिश तो नहीं कर रही या फिर कोई बहुत बड़ा घोटाले को अंजाम देने की कवायद तो नहीं कर रही है! इसलिए भाजपा सांसदों को मिलने नहीं दिया जा रहा। जयंत सिन्हा की इस परेशानी पर भारतीय जनता पार्टी ने भी हेमंत सरकार पर पार्टी के सांसदों के अनुरोध की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here