पटना : सत्ता के निजाम से बेखौफ अपराधियों ने आज बिहार के एक नामचीन व्यवसायी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने उन्हें पटना से हाजीपुर जाते वक्त गांधी सेतु पर एके—47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर छलनी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं ड्राइवर को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुंजन बिहार का उभरता हुआ युवा उद्यमी था। हाजीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में उनका कार्टून बैग बनाने का कारखाना है। जानकारी के अनुसार आज वे अपने कारखाना जाने के लिए घर से निकले थे। गांधी सेतु से जैसे ही वे अपने कारखाने की तरफ कार से बढ़े, तभी घात लगाए अपराधियों ने घेरकर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में उनके ड्राइवर को भी गोली लगी है। गुंजन खेमका भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ से जुड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही राजधानी पटना में सनसनी फैल गई। विरोध में शहर के दवा व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। गुंजन खेमका का पटना के जीएम रोड में केशव मेडिकल के नाम से दवा का थोक कारोबार भी है।
जानकारी के अनुसार, गुंजन खेमका पटना के बड़े व्यवसायी और निजी मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका के पुत्र थे। गुरुवार की सुबह हाजीपुर स्थित फैक्ट्री जा रहे थे। तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली लगने से गुंजन खेमका की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर मनोज रविदास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
दिन-दहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद मौके पर आला अधिकारी और फॉरेंसिक विभाग की टीम भारी पुलिस बल साथ पहुंच गई है। फॉरेंसिक विभाग ने घटना स्थल से साक्ष्यों एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बता दें कि बाकिपुर क्लब के पूर्व अध्यक्ष और पटना के मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका पर कुछ वर्ष पहले भी पटना के राजेन्द्र नगर में फायरिंग हुई थी, जिसमें वह बच गए थे।