ट्रेलर—टेम्पो की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के चार मरे

0

गया : गया—चतरा मेन रोड पर मंगलवार की देर रात एक ट्रेलर एवं टेंपो की भिड़ंत में टेंपो सवार 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं। बताया जाता है कि अनियंत्रित ट्रेलर के धक्के के कारण टेंपो पर सवार डोभी थाना अंतर्गत कोटवारा ग्राम के चोबा यादव, कुलेश्वर यादव, वीरेंद्र यादव एवं कबूतरी देवी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। डोभी थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि इस हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर रही है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिल गुस्साए लोगों ने ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया एवं घंटों सड़क जाम रखा। डोभी थाना अन्तर्गत मटन मोड़ के निकट वाली सड़क पर हुए इस हादसे के शिकार चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here