छपरा : सारण जिलांतर्गत जलालपुर प्रखंड स्थित आइटीबीपी की छठी बटालियन में विभिन्न पदों को लेकर बहाली प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह जानकारी देते हुए आइटीबीपी के कमांडेंट मानदेव सिंह ने बताया कि 5 फरवरी तक चलने वाली यह बहाली प्रक्रिया वर्ष 2017 सत्र की है। बहाली प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से चयनित जवानों का प्रशिक्षण शुरू होगा। बहाली में प्रतिदिन 2000 युवा भाग ले रहे हैं। इस बहाली प्रक्रिया में फिजिकल और दौड़ कराया जा रहा है। जबकि बहाली में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और असम जैसे राज्यों के अभ्यर्थी भी पहुंच रहे हैं।