Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

बेपरवाह लालू ने ऐसा क्या किया कि जमानत की शर्तें भी हो गईं बेबस?

पटना : लालू प्रसाद ने रांची रवाना होने के क्रम में तथा रांची पहुंच कर वहां भी एयरपोर्ट से निकलते हुए अदालत के तरफ से मिली औपबंधिक जमानत की शर्तों का खुल कर उल्लंघन किया। जहां उनके इस आचरण को मीडिया समेत तमाम लोगों ने नजरअंदाज किया वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी। वैसे भी लालू प्रसाद अपने खास अंदाज द्वारा संवैधानिक विधानों का द्विअर्थी मतलब संप्रेषित करने में माहिर रहे हैं। पिछले कुछ समय से उन्होंने खामोशी ओढ़ रखी थी लेकिन बुधवार को रांची रवाना होते हुए वे अपने दिल के दर्द को छिपा नहीं पाये। जिन अदालती शर्तों के साथ उन्हें औपबंधिक जमानत मिली थी, उनकी बेबसी तब साफ दिखी जब रांची जाने के दौरान लालू ने अपने स्वास्थ्य, जमानत और देश की राजनीति पर बेबाक राय रखी।

 

पहली बार बिना ह्वील चेयर के गये एयरपोर्ट के अंदर

लालू प्रसाद इस दफे पहली बार बिना ह्वील चेयर के एयरपोर्ट के अंदर गये। वे गाड़ी से बिना किसी का सहारा लिये उतरे और व्हीलचेयर पर बैठने से इंकार कर दिया। उन्होंने मीडिया से खड़े होकर बात की। इस दौरान राजद के कार्यकर्ता लालू यादव जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे। लालू प्रसाद ने कहा कि उनकी किडनी में इन्फेक्शन है। अस्पताल में आराम करने का शौक नहीं है। प्रोविजनल बेल मिलनी चाहिए। ‘मैंने मुम्बई और दिल्ली एम्स में इलाज कराया लेकिन ठीक नहीं हुआ हूं। तबीयत ठीक नहीं है इसलिए सभी दवाइयां लेकर जा रहा हूं। मुझे झारखंड हाईकोर्ट पर पूरा भरोसा है। कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा हूं। जहां भेजा जाएगा, वहां जाऊंगा। आज नहीं तो कल इंसाफ मिल जाएगा’।

नरेंद्र मोदी तानाशाह तो नीतीश कुमार की नीरो से तुलना

लालू प्रसाद ने पीम मोदी की हत्या की साजिश के आरोप में पांच बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी की निंदा की। उन्होंने कहा कि देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। मोदी जी डर गये हैं। कब किस नेता की गिरफ्तारी हो जाय, कहा नहीं जा सकता। ऐसा लगता है कि इमरजेंसी के लिए रास्ता प्रश्स्त हो गया है। लालू प्रसाद ने कहा कि उनके बच्चों पर झूठे केस लाद दिये गये हैं। हमको घेर कर रखने के लिए इतने केस किये गये हैं। इनका मकसद है कि हम तनाव में रहें और इनका चुनाव पार हो जाए। हम राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राजनीति में भाग लेना है। लेकिन इन सब के बाबजूद कोर्ट पर मुझे पूरा भरोसा है।लालू प्रसाद ने अरसे बाद नीतीश कुमार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिहार में आये दिन हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। राज्य में लॉ एंड ऑर्डर नहीं है। बिहार में घोर अराजकता है। रोम जल रहा था और नीरो वंशी बजा रहा था। नीतीश कुमार का भी कुछ यही हाल है।