भागलपुर : बिहार बार काउंसिल के उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडेय की कल तिलकामांझी के नवाबबाग कॉलोनी में उनके घर पर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मशहूर क्रिमिनल वकील श्री पांडेय के साथ उनके नौकरानी की भी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में एक दारोगा के बेटे को गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
भागलपुर के एसएसपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी दारोगा पुत्र का नाम रवीश कुमार है और उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस के मुताबिक वकील कामेश्वर पांडेय का किरायेदार गोपाल भारती डबल मर्डर का मुख्य आरोपी है। कामेश्वर पांडेय से गोपाल भारती का कमरा खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था।
बार काउंसिल उपाध्यक्ष और नौकरानी की गोली मारकर हत्या
किराएदार ने कराई हत्या
जानकारी के अनुसार पुलिस को कामेश्वर पांडये के घर में किराएदार गोपाल भारती के कमरे से खून के निशान मिले हैं। साथ ही घटना की रात गुरुवार रात 10.44 बजे गोपाल भारती अधिवक्ता की सियाज कार लेकर जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फिलहाल किराएदार फरार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी रवीश ने वारदात के समय जो कपड़े पहने थे, उसे बरामद कर लिया गया है। कपड़ों पर खून के निशान पाये गये हैं।
पुलिस के अनुसार उसने प्राथमिक अभियुक्त के कहने पर घटना को अंजाम दिया। वारदात में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता सह बिहार स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष 80 वर्षीय कामेश्वर पांडेय और उनकी 50 वर्षीय नौकरानी रेणु देवी की हत्या गुरुवार को कर दी गयी थी. घटना की जानकारी लोगों को शुक्रवार की सुबह उससमय हुई, जब उनका ड्राइवर पंकज उन्हें कोर्ट ले जाने उनके आवास पर पहुंचा।