बच्ची के जन्मदिन पर गरीबों को खिलाया खाना

0

नवादा : में भी देखने को मिला, जहां अंग्रेजियत से अलग राजेंद्र नगर निवासी प्रभात कुमार ने अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर बेफिजूल खर्च ना करते हुए उसी पैसे से कुछ गरीब लोगों को खाना खिलाया।
इस प्रकार उन्होंनेे एक नई परंपरा की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि जनसेवा ही उनकी असली सेवा है और यह कार्य करके उन्हें काफी आनंद मिलता है। आमतौर पर लोग जन्मदिन एवं पार्टियों के नाम पर फिजूल खर्चा करते हैं। मगर उन्होंने यह निर्णय लिया कि उसी पैसे को बेवजह खर्च ना करके किसी गरीब को उसी पैसे से खाना खिला दिया जाए। उन्होंने आज नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में जाकर गरीब लोगों को खाना खिलाया। इस कार्य के बाद गरीबों ने उन्हें बहुत सारी बधाइयां भी दी एवं उनकी बेटी की लंबी आयु एवं तरक्की की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here