छपरा : सारण के एक गांव में आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने खुद भी जहर खा लिया और अपनी मासूम बेटी को भी जहर खिला दिया। महिला की जहां मौत हो गयी वहीं उसकी बेटी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। जानकारी के अनुसार जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि फेनहरा गांव निवासी संजय राय पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे जिसके कारण उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। आर्थिक तंगी से परेशान संजय की पत्नी रिंकू देवी (28) ने खुद जहर खाने के साथ ही अपनी तीन वर्षीय बेटी सविता को भी जहर खिला दिया। जहर से रिंकू देवी की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं उसकी बेटी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।