अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध समागम के लिए गया तैयार

0

गया : गया में इंटरनेशनल बौद्धिस्ट कॉन्क्लेव को लेकर गुरुवार को डीएम एवं सिटी एसपी ने समाहरणालय सभाकक्ष में सुरक्षा व्यवस्था पर ब्रीफिंग की। इसमें गया में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरनेशनल बौद्धिस्ट कॉन्क्लेव में शामिल लगभग 250 अतिथि नालंदा एवं राजगीर होते हुए 25 अगस्त को संध्या में बोधगया पहुंचेंगे। बोधगया के पांच होटलों में उनके ठहरने की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की गई है। जिलाधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि समय से पूर्व पहुंचकर प्रतिनियुक्ति स्थल के क्षेत्र की छानबीन कर उन्हें अपने नियंत्रण में ले लेंगे।
उन्होंने कहा कि इन पांच होटलों में महाबोधि होटल जाने का रास्ता पर्याप्त चौड़ा नहीं है, इसलिए अतिथियों के आवागमन के समय विपरीत दिशा से कोई भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। महाबोधि होटल के अंदर छोटी गाड़ियां ही लगेंगी।
महाबोधि मंदिर के रास्ते में बैरिकेटिंग रहेगी और स्थानीय गाड़ियां सुजाता होटल के पास ही खड़ी होंगी। केवल वीवीआईपी गाड़ियां ही अंदर प्रवेश करेंगी जो बीटीएमसी या डाक बंगला परिसर में खड़ी होंगी। महाबोधि मंदिर के गेट के सामने कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा। यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी स्थानीय थाने को दी जाएगी। एयरपोर्ट पर पर्यटन विकास निगम की तरफ से स्वागत की व्यवस्था की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि आवश्यक सूचना अतिथियों को वहीं दे दी जाए। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया को इस अवसर पर साफ-सफाई का पुख्ता इंतजाम करने का तथा रास्ते में पड़ने वाले हाई मास्ट लाइट, बिजली पोल के लाइट एवं सीसीटीवी को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि अतिथि दूसरे देश से आ रहे हैं इसलिए यहां के पुलिस की छवि उन्हें दिखेगी। उन्होंने सभी को ससमय प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचकर उस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने तथा ड्यूटी के दौरान सौजन्यता प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या के उत्पन्न होने पर उसका समाधान विनम्रता से करें।
(अखिलेश कुमार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here