अभाविप नेताओं में अनबन, फिर कैसे पार लगेगी छात्रसंघ चुनाव की नैया?
पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेता नीतीश कुमार पटेल का अभाविप पदाधिकारियों से अनबन हो गयी है। साल 2017 में नीतीश अभाविप के टिकट पर पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीते थे। ज्ञात हो कि पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज में छात्रावास आवंटन के मुद्दे पर अभाविप का धरना था। इसमें नीतीश कुमार पटेल मौजूद नहीं थे। वे पिछले कुछ दिनों से विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों में नहीं नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशू भारद्वाज ने कुमार विश्वास का कवि सम्मलेन आयोजित करवाया था। छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्यांशू भारद्धाज भी परिषद् के ही कार्यकर्ता हैं। हालांकि उन्होंने अभाविप से टिकट न मिलने पर निर्दलीय छात्रसंघ चुनाव में किस्मत आजमाया और सफल रहे थे। कुमार विश्वास के कार्यक्रम के बैनर पोस्टर में कई जगह नीतीश और दिव्यांशू एक साथ नजर आ रहे थे। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम के बाद से नीतीश पटेल का अभाविप के अन्य पदधारकों से मनमुटाव चल रहा है।
अभी हाल में ही पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा था कि छात्रसंघ का चुनाव समय पर होगा। और अगर अभाविप के अंदर सब ठीक नहीं चल रहा है तो आने वाले छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद की नैया कैसे पार लगेगी, कहना मुश्किल है। कहीं ऐसा तो नहीं कि पिछले चुनाव की तरह इस बार भी अभाविप को बगावत का सामना करना पड़े।
(राजीव राजू)