अटल नगर में मनाई गयी अटल जी की जयंती

0

छपरा : सारण सदर प्रखंड के नवाजी टोला स्थित अटल नगर में आज भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 94 वीं जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज अटल जी हम लोगों के बीच नहीं हैं। वे एक ऐसे नेता थे जिनसे सीखने के लिए उनके विरोधी भी लालायित रहते थे। इस अवसर पर गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने भी अपने विचारों को रखा। जबकि पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण उनकी इस सोच का परिचय था कि भारत दुनिया में किसी भी ताकत के आगे झुकने को तैयार नहीं होगा। इस अवसर पर पार्टी के नेता पुरुषोत्तम मिश्रा, वरिष्ठ नेता रामदयाल शर्मा, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, जटी विश्वनाथ मिश्र, कांत पांडे, रामाशंकर मिश्रा, सुमन दुबे, श्रीनिवास सिंह, अरविंद सिंह उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रंजीत सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सरोज जी ने किया जबकि कार्यक्रम की सूचना जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार चौहान ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here