अब थाना स्तर पर ही होगा भूमि विवाद का निपटारा

0

छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि अब थाना स्तर पर ही भूमि विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से थाना स्तर पर भूमि विवाद के मामलों का निपटारा करें। भूमि विवाद में जो भी मामला लंबित है, उनके पक्षधरों को थाना पर बुलाकर संबंधित थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी मामले का निष्पादन सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को थाना स्तर पर अंचलाधिकारी बैठक करेंगें 18 सितंबर को अनुमंडल स्तर पर इस संबंध में बैठक होगी जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित सभी संबंधित अनुमंडल के अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष भाग लेंगे। जबकि 24 सितंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी जिसमें पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी भूमि विवाद संबंधी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराएंं, इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here