नवादा : नवादा में प्रधानमंत्री ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले शुक्रवार को इन्द्रधनुष मिशन कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन श्रीनाथ ने सदर अस्पताल में किया। इस बाबत उन्होंने बताया कि 13-20 सितम्बर तक आयोजित इस कार्यक्रम में सदर प्रखंड के चयनित 44 केंद्रों में आशा और आंगनबाड़ी सेविका टीकारण का कार्य करेंगी। इसके साथ ही इस कार्य में सम्मिलित लोग विशेष टीकाकरण के तहत सभी गर्भवती महिलाओं एवं 0-2 वर्ष के बच्चों को प्रतिरक्षित करने का भी काम करेंगे।
मौके पर उपस्थित बीएमसी नवीन कुमार पांडेय ने लोगों को टीकाकरण कराने की अपील करते हुए बताया कि प्रखंड के वैसे परिवार जो ईंट भट्ठों पर प्रवास के लिये जाते हैं, एवं किन्हीं अन्य कारणों से टीकाकरण निर्धारित समय सीमा में नहीं करा पाते हैं तो वे निर्धारित लक्ष्य के अवरोधक हैं। समय पर टीकाकरण कराने में बचाव का समुचित लाभ मिलना सुनिश्चित होता है। जिससे जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। बीएचएम विश्वजीशत देवगण ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के अंतर्गत 0-2 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीके लगवाने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस मौके पर प्रखंड के कई आशा व आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं।