अब बिहार-नेपाल के बीच लग्जरी बस, जानिए क्या है किराया?

0

पटना : अब आप पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू तक की यात्रा काफी सहूलियत से कर सकते हैं। क्योंकि बिहार से नेपाल के लिए नई लग्जरी बस सेवा का आज सीएम नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर आगाज किया। परिवहन विभाग ने बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच बस सेवा शुरू की है। आज से दोनों रूटों पर आठ बसें चलेंगी। पटना-जनकपुर की बसें पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी भिट्ठा मोड़ होते हुए जनकपुर जाएंगी। वहीं बोधगया-काठमांडू की बसें गया, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, वीरगंज होते हुए काठमांडू पहुंचेंगी।

1015 से 1250 रुपये में आराम का खजाना

बोधगया से काठमांड़ू के लिए सुबह 10 बजे बस खुलेगी, दूसरी तरफ रात 8 बजे काठमांडू से बोधगया के लिये बस खुलेगी। बोधगया-काठमांडू, काठमांडू-बोधगया बस सेवा का किराया 1250 रूपया है जबकि पटना से काठमांडू और काठमांडू से पटना का किराया 1015 रूपया है। पटना से जनकपुर का किराया 275 रूपया रखा गया है। काठमांडू के लिए फिलहाल चार और जनकपुर के लिये तीन बसें चलेगी। मालूम हो कि विदेश मंत्रालय ने पीपीपी मोड पर बिहार और नेपाल के बीच बस सेवा शुरू करने की अनुमति दी है। सभी बसों को परमिट मिल गई है। एक बस में करीब 44 एसी सीटें होंगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here