अब बच नहीं सकता दाऊद, आॅपरेशन की स्क्रिप्ट रेडी!

0

पटना/नयी दिल्ली : पाकिस्तान में पनाह पाने वाला भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अब बच नहीं सकता। उसे दबोचने और भारत लाकर सजा देने की पूरी प्लानिंग कर ली गई है। भारत सरकार और अमेरिकी सरकार ने इस आॅपरेशन को अमलीजामा पहनाने को हरी झंडी देते हुए डॉन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करने की बात कही है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दिल्ली में भारत के साथ टू प्लस टू वार्ता के दौरान इस आॅपरेशन पर सहमती व्यक्त की।
दोनों पक्षों की ओर से जारी संयुक्त बयान में डी कंपनी और उसके सहयोगियों जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिहाज से यह घोषणा काफी अहम है। इधर सूत्रों ने बताया कि भारतीय एजेंसियों ने दाऊद के खिलाफ आॅपरेशन की पूरी प्लानिंग स्क्रिप्ट बहुत पहले से तैयार कर रखी है। अब इस योजना में अमेरिकी एजेंसियों का इनपुट शामिल कर इसे फूल प्रूफ बनाने का काम हो रहा है। यही नहीं, ऐसे आॅपरेशन सिर्फ दाऊद तक ही सीमित नहीं रहने वाले बल्कि इसे हाफिज सईद, मसूद अजहर व अन्य आतंकी आकाओं पर भी आजमाने की योजना है।
गौरतलब है कि भारत और अमेरिका ने नई रक्षा संधि (कॉमकासा) पर हस्ताक्षर किये हैं जो दोनों देशों को सबसे मजबूत रक्षा सहयोगी देश के तौर पर स्थापित करेगा। इस समझौते के बाद अमेरिका के लिए भारत का महत्व एक नाटो देश की तरह हो गया है। भारत से पहले जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही इस तरह का समझौता अमेरिका ने किया है।
टू प्लस टू वार्ता तीन चरणों में हुई। पहले दोनों देशों के विदेश व रक्षा मंत्रियों की अलग-अलग बैठक हुई और उसके बाद संयुक्त बैठक हुई। बाद में चारों मंत्रियों ने संयुक्त तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here