पटना : पटना कॉलेज के मिंटो और जैक्सन छात्रावास के छात्रों को आंदोलन करने के बाद कॉलेज प्रशासन ने अंतत: हॉस्टल आवंटित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। विदित हो कि हॉस्टल के छात्र पिछले तीन दिनों से पटना कॉलेज के प्राचार्य के समक्ष भूख हड़ताल और धरना पर बैठे थे। साल 2014 में दोनों छात्रावासों में मरम्त कार्य चल रहा था। 2017 में कार्य पूरा हो गया था। कॉलेज प्रशासन ने 2017 में ही छात्रावास आवंटित करने के लिए सूची जारी की थी। किसी कारणवश प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी थी। इस साल जब कॉलेज प्रशासन हॉस्टल आवंटन में देरी कर रहा था तब मजबूरन छात्रों को आंदोलन करना पड़ा। इस साल भी उन्हीं छात्रों को हॉस्टल मिलेगा जो 2017 में आवेदन किये थे। पिछले साल जो सूची कालेज प्रशासन ने जारी की थी, वही सूची इस साल भी जारी की गयी है।
(राजीव राजू)