Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

ट्रैक्टर की ठोकर से महिला की मौत, यातायात बाधित

वैशाली : महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग पर महनार बाजार के न्यू रोड में ट्रैक्टर से ठोकर लगने के कारण बाइक सवार महिला की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी; वहीं उसके पति और आठ वर्षीय पुत्र घायल हो गए। इस घटना के बाद लगभग चार घंटे तक महनार-मोहिउद्दीन नगर मार्ग पर यातायात बाधित रहा। मृतका की पहचान समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना के दक्षिणी धमौन पंचायत के धमौन गांव की निवासी 40 वर्षीय मीना देवी के रूप में हुई है। बाइक चला रहे मृत महिला के पति अखिलेश राय और बाइक सवार उनका आठ वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज महनार सीएचसी में कराया गया।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश राय अपनी पत्नी मृतिका मीना देवी एवं पुत्र लक्ष्मण के साथ अपनी बाइक द्वारा अपने ससुराल शिवनगर दियारा से अपने घर लौट रहे थे, तभी महनार-मोहिउद्दीन नगर मार्ग एसएच 93 पर महनार बाजार के न्यू रोड में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेक्टर ने मोटरसाइकल में ठोकर मार दिया। इस ठोकर से बाइक पर बैठी मीना देवी गिर गईं तथा ट्रैक्टर उनके सिर के ऊपर से निकल गया।इससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। बाइक गिर जाने के कारण बाइक चला रहे पति अखिलेश राय एवं पुत्र लक्ष्मण घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना प्राप्त होने पर महनार थाना प्रभारी उदयशंकर तथा देसरी थाना प्रभारी आलोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। घटना स्थल पर पहुँचे मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस को तीन घंटे तक शव को नहीं उठाने दिया तथा महनार-मोहिउद्दीन नगर मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव गायब किया, प्राथमिकी दर्ज

वैशाली : कटहरा ओपी क्षेत्र में दहेज के लालची ससुरालवालों ने मारपीट कर एक महिला की हत्या कर लाश गायब कर दिया। कटहरा ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व कारवाई शुरू कर दी है। प्राथमिकी में सराय थाना क्षेत्र के परौरा-बिक्रम गांव निवासी राजकुमार राय ने कहा है कि चार वर्ष पूर्व सामर्थ अनुसार उपहार देकर कटहरा ओपी क्षेत्र के मथनामाल गांव के स्व. सत्यनारायण राय के पुत्र राहुल से अपनी पुत्री माला की शादी की थी। जब माला मायके आयी तो उसने बताया कि ससुरालवाले दहेज में बाइक की मांग करते हैं और प्रताड़ित भी करने लगे हैं। फिर वह वापस ससुराल लौट गई। पर 16 अप्रैल को माला के ससुराल से किसी ग्रामीण ने फोन पर सूचना दी कि माला की हत्या कर दी गई है। जब वहाँ पहुँचे तो दहेज लोभियों ने लाश भी गायब कर दी थी। मामले में दामाद राहुल व उसके भाई रंजीत राय, समधन शीला देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ओपी पुलिस आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
(सुजीत सुमन)