Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

आशा कार्यकर्ताओं ने ठप की ओपीडी, टीकाकरण बाधित

छपरा : आशा कार्यकर्ता संयुक्त संघर्ष मंच कि छपरा इकाई ने आज सदर अस्पताल में टीकाकरण बाधित करते हुए ओपीडी कार्य को ठप कर दिया। आशा कार्यकर्ताओं का 12 सूत्री मांगों को लेकर चलने वाली हड़ताल आज 25वें दिन भी जारी रही। सरकार की उदासीनता और कर्मचारियों की मिलीभगत से आज तक इनकी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। आशा कार्यकर्ताओं का चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन समूचे जिले में जारी रहा। पिछले दिनों सड़क जाम करने के बाद पुलिस पदाधिकारियों का आश्वासन मिला था, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई। जबकि आशा बहनों का राज्य कार्यकारिणी के निर्देश पर आगामी 27 दिसंबर को रेल रोको अभियान की योजना है। वहीं इस अवसर पर जिला मंत्री कांति सिंह, नेता संध्या श्रीवास्तव, मीनू सिंह, मनमन देवी, उषा देवी, सुनीता देवी, सीता देवी, ममता देवी, गंगा देवी, लाल बत्ती देवी, नयन तारा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा।