Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

ताइवानी मेहमानों ने किया खनवां का दौरा

नवादा : ताइवान से आये विदेशी मेहमानों ने आज नवादा के नरहट प्रखंड क्षेत्र के आदर्श गांव खनवां का दौरा किया। उन्होंने वहां सोलर चरखा प्लांट का निरीक्षण कर कई जानकारियां प्राप्त की तथा कार्य कर रही महिलाओं से उनका अनुभव साझा किया।
ताइवान इकोनाॅमिक कल्चर सेंटर के कार्यपालक निदेशक हुंगयांग के साथ एलेक्स व अन्य को भारत सरकार के समर नंदन व संजीव चावला ने सोलर चरखा प्लांट के बारे में बताया तथा खादी वस्त्र निर्माण व अन्य कार्यों का बारीकी से अध्ययन किया। इसके साथ ही उससे श्रमिकों व कंपनी को होने वाले लाभ की जानकारियां प्राप्त की। उत्पादन केन्द्र से लेकर बाजार तक होने वाले लाभ-हानी से संबंधित सूचना प्रबंधक से प्राप्त की।
मौके पर मौजूद संस्था निदेशक एस विश्वास ने प्रतिनिधियों को संस्था से संबंधित सारे तथ्यों की जानकारी के साथ उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का विस्तार से जबाब दिया । करीब तीन घंटे के प्रवास में ग्रामीण महिलाओं की खुशहाली व उनके कार्य करने के तरीके का अध्ययन किया । इसके साथ ही महिलाओं को उपहार के रूप में जल्द ही सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।
अतिथियों का स्वागत पप्पु सिंह ने करते हुए कहा कि अबतक यहां कई देशों के प्रतिनिधियों का आगमन हो चुका है जो गांव के लिए सौभाग्य की बात है । यहां से प्रतिनिधि मंडल पटना के लिए रवाना हो गया ।