छपरा : सारण जिला क्रिकेट संघ की आमसभा आज पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा के आवास पर आयोजित की गई। इसमें निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश सहाय, बिहार क्रिकेट संघ के अधिकृत प्रवेशक मनोज कुमार शुक्ला की देखरेख में जिला क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके तहत संजय सिंह अध्यक्ष, रजनीश कुमार सिंह सचिव, विभूति नारायण शर्मा उपाध्यक्ष, संदीप कुमार कोषाध्यक्ष, योगेंद्र कुमार सिंह को सहायक सचिव चुना गया। जबकि इस अवसर पर केदारनाथ सिंह, प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्रा, धनंजय सिंह, रविशंकर सिंह, विवेक कुमार सिंह, किशोर कुमार, राजीव नयन शर्मा, डॉ रवि रंजन कुमार, पंकज कुमार, डॉ आलोक रंजन, रचना सिंह, कैसर अनवर, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा आदि उपस्थित रहे।