रोहतास में मर गए 2 दर्जन से अधिक सुअर, स्वाइन फ्लू की दहशत

0

सासाराम : एक तरफ कारोना पूरी दुनिया पर अपना कहर बरसा रहा है, वहीं रोहतास जिले के नोखा प्रखंड अंतर्गत घोसिया दलित टोला सहित आसपास के कई गांवों में दर्जनों सुअरों की मौत हो गई है। इसे देखते हुए पूरे इलाके के लोग भयभीत हैं। खासकर दलित काफी परेशान व डरे हुए हैं।

सुअरों में संक्रमण की जांच करने पहुंची टीम

नोखा प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में दलित टोलों में 30 से अधिक सुअरों की मौत होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग की टीम ने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर जांच की। आक्रांत सुअरों के ब्लड सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है।

swatva

संक्रमित पशुओं को लगाया गया टीका

पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सुअरों में स्वाइन और मौसमी बुखार का असर देखा गया है। फिलहाल जानवरो को एंटीबायोटिक दवा व सुई दी गई है। ब्लड सैम्पल को पटना जांच के लिए भेज जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here