ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत
बाढ़ : अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र के सकसोहरा-कैमा रोड में खार पर एक ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से उसे किसी तरह ट्रैक्टर से निकाल कर थाने को सूचना दी गई। थाने को सूचना मिलते ही थाना मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर चालक का नाम चंदू कुमार है, जो वैशाली जिला का रहने वाला है। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। ट्रैक्टर चालक चंदू कुमार के पास से आधार कार्ड मोबाइल और कुछ नगद पैसे बरामद हुए हैं।
करंट लगने से पति-पत्नी की मौत
बाढ़ : एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दयाल चक गांव में करंट लगने से दंपति की मौत हो गई। सोहन साव और उनकी पत्नी प्रमिला देवी गांव के ही पास वाले खेत में पटवन कर रहे थे इसी दौरान करंट लगने से मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सोहन साव राजमिस्त्री का काम करता था, जबकि उनकी पत्नी दयाल चक प्राथमिक विद्यालय में रसोईया का काम करती थी। सोहन साव को करंट लगने पर उनकी पत्नी बचाने गई जिसके वह भी करंट के चपेट में आ गई। वहीं उनके बालक को भी करंट लगा है, परंतु वह खतरे की स्थिति से बाहर है। वही दंपति की मौत पर पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी