नीलगाय मारने को लेकर भिड़े दो समुदाय, तनाव के बीच पुलिस कर रही कैंप

0

छपरा : सारण जिलांतर्गत अवतार नगर थाना क्षेत्र के नया गांव में एक नीलगाय को मारने के विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव कायम हो गया। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दल बल के साथ वहां पहुंचे। साथ ही दिघवारा और डोरीगंज की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रित की। सूचना पाकर घटनास्थल पर एसडीओ अजय कुमार शिंदे भी पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए उनसे वार्ता की। लेकिन वे उन्हें समझाने में सफल नहीं रहे। लोगों का कहना था कि गांव के ही मुख्तार मियां के घर नीलगाय मारकर रखा है। इसको लेकर पुलिस ने छापेमारी कर नीलगाय के अवशेष सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से फूल बाबू, टिंकू, मंजूर नियाजी, मुस्कान कुरेशी, कमालुद्दीन कुरेशी को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल तथा दो साइकिलों को जप्त किया गया है। वहीं मामले को देखते हुए वन विभाग की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है। जबकि पुलिस कैंप करके स्थिति को नियंत्रण करने में लगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here