छपरा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आशा कार्यकर्ता आगामी 20 दिसंबर को छपरा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगी। जबकि 9 जनवरी को जिला मुख्यालय में विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम करने का निर्णय लिया गया है। समिति द्वारा इस संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है। बताते चलें कि कार्यकर्ता 1 दिसंबर से अपने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैंं। इस बीच आज भी योजनाबद्ध तरीके से सदर अस्पताल में ओपीडी प्रभावित किया गया तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करा टीकाकरण कार्य को प्रभावित किया गया। जबकि अगले चरण में पटना में आशा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगी।