नवादा डीएम ने कहा 30 लाख लोगों की जिंदगी बचाना पहली प्राथमिकता

0

नवादा : जिला में 30 लाख लोगों की जिंदगी बचाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उक्त बातें डीएम यशपाल मीणा ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा. शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम ने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा करने को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रहा है. कोविड-19 का खतरा बाहर से आने वाले लोगों के द्वारा है, इसलिए दूसरे राज्यों का जीरो से आने वाले 4 हजार तथा विदेशों से आने वाले 40 लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गूगल मैप के माध्यम से इन लोगों को पहचान व कर उनके नंबरों को उपलब्ध कराया गया है. डीआरडीए सभागार में बने विशेष कॉल सेंटर के माध्यम से इन सभी बाहर से आने वाले लोगों से प्रतिदिन बातचीत कर उनके तबीयत की हाल-चाल ली जा रही है. विदेशों से आने वाले कुल 69 लोगों में से नवादा जिला तक 40 लोग पहुंचे हैं इनमें से 39 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है।

जांच व इलाज पर किया जा रहा है फोकस :

जिला में अब तक करो ना पॉजिटिव एक भी केस नहीं मिला है. पिछले 2 दिनों में 8 आठ संदिग्ध लोगों को जांच के लिए भेजा गया इनका भी कोरोना नेगेटिव पाया गया है. डीएम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल आयुष मिलाकर 125 डॉक्टर कार्यरत हैं. डॉक्टर एसोसिएशन के द्वारा तीन प्राइवेट डॉक्टरों ने इलाज के लिए सहमति दी है, इनका इस्तेमाल भी मरीजों के इलाज के लिए किया जा रहा है. सदर अस्पताल के अलावे सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 की शिकायत वाले मरीजों की जांच कर जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं. खासकर बाहर से आने वाले लोगों को विशेष रूप से आइसोलेशन या सेल्फ क्वॉरेंटाइन करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. कोरोना से जुड़े मरीजों की सूचना मिलने पर प्रखंड स्तर पर तैनात किए गए आरआरटीटी पूरे क्षेत्र को सेल करने के लिए तैयार है।

swatva

दवा व जरूरी खाद्य सामानों की नहीं होने दी जाएगी कमी :

डीएम ने कहा कि रजौली व सदर एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि थोक विक्रेताओं के सामान यदि कहीं पर लॉक डाउन के कारण रुके हुए हैं तो उसे संबंधित जिलों से छुड़वाते हुए नवादा जिला तक पहुंचाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि सभी थोक विक्रेताओं के यदि आर्डर दिए हुए हैं और माल रास्ते में कहीं फस गया है इसकी जानकारी लेते हुए संबंधित जिला प्रशासन से बात कर उन माल को जिला तक लाने का प्रयास होगा. इसके अलावा यदि किसी दूसरे जिला से जा कर सामान लाना है इसके लिए भी पास युक्त गाड़ी जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. डीएम ने कहा कि जिला में दवा व जरूरी खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

जन वितरण दुकानों में बट रहा है अनाज :

जिला के सभी जन वितरण दुकानों में अनाज का वितरण किया जाना है. इमो को विशेष निर्देश देते हुए सभी जिला के पीडीएस दुकानों को खोलकर जरूरी खाद्य सामग्री लोगों को उपलब्ध कराने को कहा गया है. दुकाने नियमित रूप से खुले इसमें पोस मशीन की कोई जरूरत नहीं है. डीएम ने कहा कि अनाज का वितरण सही से हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग करते रहें।

स्थानीय कलाकरों की मदद से कोरोना वायरस के प्रति फैलाई जा रही जागरूकता

नवादा : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विभिन्न प्रचार गाड़ियों के माध्यम से जिले के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। घरों में रहकर बीमारी से बचने के बारे में जागरूकता करने के लिए स्थानीय कलाकारों के गीत भी खूब मददगार साबित हो रहे हैं। शोभपर भदौनी निवासी सौरभ प्रधान की कोरोना पर गाया गया गीत खूब लोगों को भा रहा है।

जिंदगी बचाने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए यह गीत जिला प्रशासन के द्वारा निकाले जा रहे प्रचार गाड़ियों पर बजाया जा रहा है। सौरव प्रधान ने कहा कि कोरोना एक महामारी है हम इससे जितना बच सके उतना बचना चाहिए। अपने घरों में रहकर ही हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं।

जरूरतमंदों की भूख मिटाने के लिए आगे आए समाजसेवी

नवादा : जरूरतमंदों तक खाना व अनाज पहुंचाने के लिए समाजसेवी लोग अब आगे आ रहे हैं। रोटरी क्लब व आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंदों के लिए खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। समाजसेवी डॉ आरपी साहू ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट तैयार करके सद्भावना चौक, बड़ी दरगाह, स्टेशन रोड आदि में बांटा गया। डॉ साहू ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कई लोग सामने आकर मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए सद्भावना चौक पर प्रतिदिन भोजन का इंतजाम कराया जाएगा. इसके अलावा जरूरतमंद महादलित बस्तियों में कच्चा अनाज का पैकेट भी बांटा जा रहा है. शुक्रवार को शाम में विभिन्न महादलित बस्तियों में चावल, दाल, आलू, आटा, नमक जैसे जरूरी सामान को बांटा जाएगा। भोजन पैकेट का वितरण रोटी बैंक की मदद से कराया जा रहा है।

विशाल कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here