मोहब्बत परसा पंचायत में भाजपा ने चलाया परिवार संपर्क अभियान

0

छपरा : भारतीय जनता पार्टी की सारण इकाई द्वारा चलाई जा रही कमल ज्योति परिवार सम्पर्क अभियान के तहत आज मोहब्बत परसा पंचायत में जनसम्पर्क किया गया। इसके तहत केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। कार्यक्रम में सारण लोकसभा क्षेत्र के विस्तारक लखबीर सिंह यादव ने गांव के टोलों में जाकर विस्तार से सभी योजनाओं की चर्चा की। केंद्र द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना में गरीब परिवारों को ईलाज हेतु पांच लाख तक की सुविधा मिलेगी। सभी गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। जिला महामंत्री श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार की जितनी योजनाएं चल रही है, उसमें गरीब परिवार के लोग मुद्रा लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर जीवन-यापन कर सकते हैं।
गांव भ्रमण के दौरान जनता ने बिज़ली सुधार के लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी को बधाई दी कि बिज़ली के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। भ्रमण कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता धर्मेंन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ गरीब एवं असहाय लोगों को लेना चाहिए। भ्रमण में सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह, विधानसभा विस्तारक लव-कुश सिंह, मंडल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, युवा मोर्चा महामंत्री वरुण सिंह, गामा सिंह, मण्डल महामंत्री सुशांत जटी विश्वनाथ मिश्रा सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शत्रुहन प्रसाद, ददन सिंह, प्रभात मिश्रा, नागेंद्र राम, राजकुमार तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीण जनता ने साथ में भ्रमण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here