लियो क्लब ने संसद पर हमले की 17वीं बरसी पर निकाला कैंडल मार्च

0

छपरा : सारण स्थित स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब द्वारा 13 दिसंंबर को संसद भवन पर हुए आतंकी हमलों में शहीद जवानों की 17 वीं बरसी पर एक कैंडल मार्च निकाला गया तथा जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च स्थानीय म्युनिसिपल चौक से चलकर थाना चौक होते हुए पुन: म्युनिसिपल चौक पर आ कर शांतीपूर्वक समाप्त हो गया।
मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का दुखद दिन है। आज से 17 वर्ष पूर्व जैश—ए—मोहम्मद के आतंकियों ने नापाक इरादों से हमारे लोकतंत्र की आवाज संसद भवन पर हमला किया था। हमले को हमारे वीर सैनिकों ने अपनी जान की कुर्बानी लगाते हुए असफल बना दिया एवं संसद भवन पर आँच तक ना आने दी। अत: इन वीर शहीदों की कुर्बानियों को हम भुला नहीं सकते। उनकी वीरता और बहादुरी आज भी हमारे बीच जिन्दा है। इसी याद में आज हम सभी लियो सदस्यों ने कैंडल जलाकर अपने सैनिकों को याद किया। हम अपने सभी भारतीय सैनिकों का सम्मान करते हैं एवं वो जिस प्रकार से त्याग की भावना रखकर देश सेवा करते हैं मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूँ। मौके पर अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, धर्मेंद्र रस्तोगी, अभिषेक गुप्ता, जयंत प्रकाश, सोनू सिंह, धन्जय कुमार, नारायण जी, संदीप कुमार, स्वराज सौरभ, प्रकाश जी, अमन कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, विशाल सोनी, लायन कुंवर जायसवाल, लायन धर्मनाथ पिन्टू, लायन कबीर अहमद आदी सद्स्यगण मौजूद थे। उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here