कृषि मंत्री से किसानों ने सुनाई अपनी व्यथा

0

नवादा : बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार का वारिसलीगंज मोड़ पर जमुई जाने के क्रम में रुकने पर चंद्रवंशी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। मौके पर उपस्थित चंद्रवंशी समाज के प्रखंड अध्यक्ष रवी शंकर कुमार चंद्रवंशी ने भी उन्हें बुके भेंट कर माला पहनाया।

इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं का हाल लिया। मेघीपुर, बुधौली, कबला,कचना, कोनन्दपुर गांव के किसानों ने अपनी—अपनी समस्या को मंत्री के समक्ष रखा। किसानों ने प्रखंड में बीज वितरण में काफी अनियमितता की शिकायत मंत्री से करते हुए कहा कि यहां न तो जल्दी बीएओ मिलते हैं और न ही अन्य कर्मी। जिस पर उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बीज वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही यदि सामने आती है तो वे विभाग के अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।

swatva

ग्रामीणों ने प्रखंड में लचर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाने की उनसे मांग की। मौके पर उपस्थित प्रखंड छात्र जदयू के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष एके वर्मा, चंद्रमणि कुमार, जिला सचिव राजू वर्मा सहित कई अन्य ने मंत्री को बताया कि प्रखंड मुख्यालय अवस्थित रामधन मुल्कों प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय इन दिनों अवैध वसूली का अड्डा बन गया है। बोर्ड के निर्धारित शुल्क से ज्यादा विद्यालय की छात्राओं से राशि वसूल की जा रही है। यहां तक कि विगत वर्षों से विद्यालय की छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक, साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना का लाभ अभी तक नहीं दिया गया है।

पूर्व में भी विद्यालय के प्रधान शिक्षिका द्वारा नाजायज वसूली की जा रही थी। जिस पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच कर जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपी थी जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा तत्काल प्रधान शिक्षिका को अन्यत्र विद्यालय में स्थानांतरण करने का निर्देश दिया गया था परंतु आज तक उनका स्थानांतरण नहीं किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उनके स्थानांतरण के लिए क्षेत्रीय उपनिदेशक गया को लिखा गया था जिसके आलोक में उन्होंने एक माह पूर्व ही बिहार शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को लिखा है। बावजूद अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। छात्र जदयू सदस्यों की समस्या को सुनकर उन्होंने जल्द ही डायरेक्टर से बात कर इस क्षेत्र में पहल कराने का आश्वासन सदस्यों को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here