छपरा : सारण जिलांतर्गत जलालपुर थाना क्षेत्र के महेंद्र मिश्र चौक पर आज हाईवा के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार दूसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान सवरी गिरी टोला निवासी विश्वकर्मा राय के रूप में की गई है। घायल का नाम लाल बाबू राम बताया जाता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवा चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।