नवादा : बिहार के नवादा जिलांतर्गत अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने जबरन घर में घुस कर महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस बाबत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।
बताया जाता है कि बीती देर रात जब महिला घर में सोयी थी, बलिया गांव का राकेश कुमार घर में घुस गया और उससे जबरन दुष्कर्म किया। शोर होने पर महिला का पुत्र दौङ पड़ा जिसके बाद वह फरार हो गया। बुधवार को आरोपी ने उसे जबरन पकङ लिया व छेङछाङ करने लगा। इस क्रम में महिला के शोर मचाने पर लोग दौङ पङे तथा मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली। इस क्रम में आरोपी फरार होने में सफल रहा ।
सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव मौआर व बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी ने मोटरसाइकिल को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल बलिया के ब्रम्हदेव यादव के नाम निबंधित है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी आरंभ की गयी है।