Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

दिघवार में डीएम ने सामुदायिक केंद्र समेत अन्य योेजनाओं का किया निरीक्षण

छपरा : सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज दिघवारा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक केंद्र तक जाने वाले रास्ते को लेकर आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए कहा कि सामुदायिक केंद्र पर जाने के लिए एक और मार्ग का निर्माण होगा। इसे लेकर उन्होंने कार्यपालक अभियंता नगर परिषद को निर्देश दिया कि इस पद के अलावा एक और वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए। थपकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए लोगों को परेशानियां नहीं हो। वहीं इस अवसर पर उन्होंने दिघवारा प्रखंड कार्यालय में एक बैठक कर प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। शौचालय निर्माण कार्य में प्रगति के बारे में जाना तथा जल नल योजना तथा पक्की नाली गली जैसी योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा कहा कि पंचायत में जहां शौचालय का निर्माण हो गया है उसका भुगतान 6 अक्टूबर से पहले कर दिया जाए। इस अवसर पर उन्होंने आमी पंचायत के वार्ड संख्या 9 का निरीक्षण किया तथा निर्मित पानी टंकी पर योजना का नाम, कल्पित राशि और ऑपरेटर का नाम तथा मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा के तहत वृक्षारोपण करने का भी निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने जय गोविंद सिंह उच्च विद्यालय में चल रहे डिजिटल शिक्षा के तहत सारण उन्मूलन कार्यक्रम में छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिया।