छपरा : समाजवादी पार्टी की छपरा इकाइ ने आज पार्टी के केंद्रीय मंत्रियों के निर्देश पर राज्य व केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जिला अध्यक्ष रामनारायण यादव के नेतृत्व में एक आक्रोश मार्च निकाला। इसमें सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर 17 सूत्री मांगों का प्रतिवेदन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें लगान में बेतहाशा वृद्धि, नलकूपों को शीघ्र चालू करने, सब्सिडी की योजना चलाए जाने, कृषि उत्पादन व सब्जियों के भंडारण की प्रखंड स्तर पर व्यवस्था करने और सुखाड़ का स्थाई समाधान निकालने जैसी मांगों को शामिल किया गया है।जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन में कुणाल सिंह, गोविंद सिंह, राजकिशोर यादव, कमल देव यादव, जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, सरस्वती देवी, प्रभावती देवी, गिरिजा देवी आदि मौजूद रही।